Yaara Lyrics in Hindi sung by Mamta Sharma. The song is written by Bad-Ash and composed by Bad-Ash. Starring Mamta Sharma, Manjul Khattar, Arishfa Khan, Ajaz Ahmed. Music Label One Music Originals
गाना: यारा
गायक: ममता शर्मा
गीतकार: बाद-अश
संगीतकार: बाद-अश
Yaara Lyrics in Hindi
तू चाहे यारा
अब प्यार नही होगा
हमसे फिर दोबारा
प्यार करूँ मैं यारा
तुझे इना सारा
एक जन्म है क्या
सौ जन्म भी है तुझपे बारा
हर पल हर दुआ में
दुआ में तुझे याद करते हैं
सौ सौ बार करते हैं
मिले हर जन्म तू ही हमको
याही फर्याद करते हैं
जब सोचु तुझे सोचू
यही काम करते हैं
आये जो तुझे हिच्की
हम याद करते हैं
तेरे दूर जाने से
दिन रात डरते हैं
तेरे दूर जाने से
दिन रात डरते है
मैं चाहूँ तुझे किसी और को
तू चाहे यारा
अब प्यार नही होगा
हमसे फिर दोबारा
प्यार तुझे करते हैं
हम इना सारा
एक जन्म है क्या
सौ जन्म भी है तुझपे बारा
हर पल हर दुआ में
दुआ में तुझे याद करते हैं
सौ सौ बार करते हैं
मिले हर जन्म तू ही हमको
याही फर्याद करते है
कह दिया सब कुछ पर कुछ तो बाकी है
मुझको तो तेरी एक नज़र ही काफी है
जिसमें है तू राज़ी उसमें ही मैं राजी
जिसमें हो तू राज़ी उसमें ही मैं राजी
मैं चाहूँ तुझे किसी और को
तू चाहे यारा
अब प्यार नही होगा
हमसे फिर दोबारा
प्यार तुझे करते हैं
हम इना सारा
एक जन्म है क्या
सौ जन्म भी है तुझपे बारा
हर पल हर दुआ में
दुआ में तुझे याद करते हैं
सौ सौ बार करते हैं
मिले हर जन्म तू ही हमको
याही फर्याद करते है
दुआ में तुझे याद करते हैं
सौ सौ बार करते हैं
मिले हर जनम तू ही हमको
याही फर्याद करते हैं
Comments are closed.