Baby Ko Bass Pasand Hai lyrics in Hindi from movie SULTAN starring Salman Khan & Anushka Sharma. The song is written by Irshad Kamil, sung by Vishal Dadlani, Shalmali Kholgade, Ishita & Badshah, composed by Vishal-Shekhar.
Song Title: Baby Ko Bass Pasand Hai
Movie: Sultan (2016)
Singers: Vishal Dadlani, Shalmali Kholgade, Ishita, Badshah
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Vishal-Shekhar
Music Label: YRF Music
Baby Ko Bass Pasand Hai Lyrics in Hindi
हाव भाव में तेजी
रे अनपढ़ अनगढ़ जात उठाये
उसके कौन क्रेजी
वो लिखी पढ़ी, वो लाल छड़ी
वो हुकम करे, बस खड़ी खड़ी
बोहराया सा जात करे
हैं जी, हैं जी, हैं जी
रे लक धक् लकधक जातनी के
हाव भाव में तेजी
उसकी अँखियाँ इंग्लिश बोले
मेरी अनपढ़ अँखियाँ रे
बैठे बैठे ला गयी देखो
दिल को मेरे ठगीयां रे
हाय मेरे पास से होके
फिर वो डीजे से जाके बोली
भैया तू डिसाइड करियो
अब बीट चले या गोली
क्यूंकि..
बेबी को बेस पसंद है
बेबी को बेस पसंद है
जब वो नाचे
मुझको उसका फेस पसंद है
बेबी को बेस पसंद है
बेबी को बेस पसंद है
हाय रे मेरे भोले पंछी
पढ़ ना उल्टी पत्तियां रे
भूल ना मेरे साथ खड़ी हैं
मेरी सोलह सखियाँ रे
तेरे जैसे बड़े चौधरी देखे हैं मरजाने
सोंग सुना के इंग्लिश के जो डाले देसी दाने
क्यूंकि..
बेबी को बेस पसंद है
बेबी को बेस पसंद है
बेबी को बेस पसंद है..
हे जाने ये कैसा असर हुआ है
हशर हुआ है दिल का जो
तुझे है देखा
जैसे हूँ भूला बाकी सारी दुनिया को
सीम्लेस्स्ली (Seamlessly) पीछे तू पड़ा है
Definitely ढीठ बड़ा है
ख़ुद को तू समझे कूल बड़ा है
पर फूल बड़ा है
गुस्से में रेड रेड ये फेस पसंद है
बेबी को बास पसंद है
हाय बेबी को बास पसंद है
नाउ छोरी वान्टिंग डांस
बट छोरा वांट रोमांस
सो छोरा बोले डीजे से
जे you no taking chance
दोनों हाथ हवा में करके नाचें
छोरी घनी से modern
बेबी से जो पंगा लेगा हो जायेगी प्रॉब्लम
छोरी छोरी हित से फिरे से
सब लड़कों की desire से
यो चलता फिरता फैशन शो
बेबी बजली की नंगी वायर से
मैं पागल हो गया तेरे पीछे
दिल मेरा तेरी हिल के निचे
टक टक बजती जे डांस फ्लोर पे
आँखें मीचे आँखें मीचे
स्पीकर का वॉल्यूम उसको तेज पसंद है
बेबी को बास पसंद है
हो बाबी.. बेबी को बास पसंद है
जब वो नाचे
मुझको उसका फेस फसंद है
उह बेबी को बेस पसंद है
रे लक धक् लकधक जातनी के
हाव भाव में तेजी
बेबी को बेस पसंद है
रे लक धक् लकधक जातनी के
हाव भाव में तेजी
ओह बेबी को बेस पसंद है
Music Video of Baby Ko Bass Pasand Hai song:
Comments are closed.