Dil Mera Blast Lyrics in Hindi sung by Darshan Raval. The song is written and composed by Darshan Raval, Music by Javed-Mohsin.
गाना: दिल मेरा ब्लास्ट
गायक: दर्शन रावल
गीतकार: दर्शन रावल
संगीतकार: जावेद-मोहसिन
Dil Mera Blast Lyrics in Hindi
वो आया..
मस्तियों का ये समां है
सेलिब्रेशन वाली बात है
फिकर किसको है जहाँ की
मैं तेरे तू मेरे साथ है
तो घुमे बनके बेफिकर
ज़रा देख तो इधर
मेरे आँखों से सब टेलीकास्ट हो गया
जो तूने आँखों से आखें लड़ाई
जो मैंने खीच तेरी पकड़ी कलाई
तो दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
हिन्दीट्रैक्स
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
जब से हुई मुलाकात
जागूं सारी सारी रात
तुही पहला मेरा लव है
तुही लास्ट हो गया
जब तूने चमकीली कुर्ती सिलाई
मेरे माइंड में बज गयी शहनाई
तो दिल मेरा.. ये दिल मेरा
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
Music Video of Dil Mera Blast:
Comments are closed.