Song Title: Ishq Ki Naa Ki
Movie: I Dont Luv U
Singer: Mika Singh
Music: Amit Kasaria
Year: 2013
Ishq Ki Naa Ki Lyrics in Hindi
हो..फेसबुक अपडेट करती है
फोटो चेंज रोज़ करती है
कभी स्टेटस तेरा सिंगल
कभी रेडी तो मिन्गल
कभी आये कही जाए
मेरे प्यार की वाट लगाये
दुनिया ये मेरी तबाह की
रे इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
ओए इश्क़ की ना की
हाय बात करूँ जब दिल की
कभी हाथ में दिल आ जाये
खोल के दिल का खाता
तूने दिल के बैंड बजाए
बोले मुझको कि तुम मेरी जान हो
बिन तेरे नहीं जीना मेरी शान हो
हाय दीवाना बनाकर
रातों में आग लगाकर
दुनिया मेरी तबाही
रे इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
ओए इश्क़ की ना की
ऐ इश्क़ की ना की
हाय देख के मेरी पॉकेट
तूने प्यार का जाल बिछाया
फिर मार के दिल को लात
उड़ाकर ऐरोप्लेन बनाया
बोले मुझसे कि तुम बड़े चीप हो
कबसे पीछे पड़े हो बहुत ढीठ हो
हो.. मेरे दिल को जलाकर
किसी और से ब्याह रचाकर
अरे दुनिया ये मेरी तबाह की
रे इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
ओए इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
हो..फेसबुक अपडेट करती है
फोटो चेंज रोज़ करती है
कभी स्टेटस तेरा सिंगल
कभी रेडी तो मिन्गल
कभी आये कही जाए
मेरे प्यार की वाट लगाये
दुनिया ये मेरी तबाह की
रे इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
ओए इश्क़ की ना की
हाय इश्क़ की ना की
Comments are closed.