Jaana Jaana Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma from his album Flip. The song is written by Aseem Ahmed Abbasee and composed by Gajendra Verma. Music Label Virtual Planet Music.
गाना: जा जा जा
गायक: गजेन्द्र वर्मा
गीतकार: असीम अहमद अब्बासी
संगीतकार: गजेन्द्र वर्मा
Jaana Jaana Lyrics in Hindi
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे
कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना
के चुप के चुप के तुझको
देखा करता है ये
न जाने कब से जाना तुझपे
मरता है ये
समझाया मैंने सौ दफा तो
बिगड़ गया
के बच्चो जैसे अब तो
ज़िद्द करता
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे
कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना
ये चोरी चोरी तेरा पीछा करना
राहों में कहीं मिल गए तो डरना
मैं बैठा रहूं
उन जगहों पे जाने जा
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
जहां से तेरा होता है गुज़रना
यहीं है फसाना फसाना
तेरा नाम लिखना अपने संग
लिख के फिर मिटाना मिटाना
फिर लिखना और मिटाना
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे
कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना