साजना रे Sajna Re Lyrics in Hindi | Gajendra Verma


Song Title: Sajna Re
Movie: Singles
Singer: Gajendra Verma
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee
Music By: Vikram Singh



Sajna Re Lyrics in Hindi



रात तारों की है 
मोती सब सीप के 
चाँद कि जिस तरह चाँदनी 
तेरी बन के जियूँ 
तेरी हो के मरूं
मैं भी बस इसलिए हूँ बनी 

हो साजना रे..साजना रे..
प्यार से देख तो तू कभी 
तू है सागर वोही 
जिसकी मैं हूँ नदी 
अंत मेरा लिखा तुझ में ही 
साजना रे..साजना रे..साजना रे..

रेत सूखी मैं 
सैयां तू सावन 
तू जो मैली करे, होंगी पावन  
तुझको पा लूं तो 
गंगा बनी मैं बहूँ 
बिन तेरे मैं अधूरी अधूरी 
तू जो अपना ले हो जाऊं पूरी 
ग़म नहीं फिर रहूँ या ना रहूँ 

ख़ाक बन के पिया 
उड़ती बिछती फिरूँ 
तू गुज़रता है जिस जिस गली 
मैं तो भूखी पिया 
इक तेरी डीड कि 
तुझको ना हो क़दर ना सही

साजना रे..साजना रे..
प्यार से देख तो तू कभी 
तू है सागर वोही 
जिसकी मैं हूँ नदी 
अंत मेरा लिखा तुझ में ही 
साजना रे..साजना रे..साजना रे..
साजना रे..साजना रे..साजना रे..

More songs by Gajendra Verma:
# तेरा घाटा Tera Ghata
# जा जा जा Ja Ja Ja
# राती सानु Raati Saanu
# इक कहानी IK KAHANI
# साजना रे Sajna Re

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar