जिगलिया Jigliya – X Ray

ADVERTISEMENT

jigliya lyrics in hindi

Jigliya Lyrics in Hindi from movie X Ray (The Inner Image) sung by Swati Sharma and Ikka. The Jigliya song is written by Shabbir Ahmed and composed by Raaj Aashoo. Music Label T-Series.

गाना: जिगलिया
फिल्म: ऐक्स रे
गायक: स्वाति शर्मा, इक्का
गीतकार: शब्बिर अहमद
संगीतकार: राज आशू

Jigliya Lyrics in Hindi

आयी आयी

रात की बेला में तो चाँद निगल गयी
होश मुझे आया तो हाये जान निकल गयी

रात की बेला में तो चाँद निगल गयी
होश मुझे आया तो हाये जान निकल गयी
सु सु सुरूर चढ़ा रे

जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिग्गी जिग्गी रे

मौसम है बैमान
जाना रात अभी बाक़ी है
बात अभी बाक़ी है
करनी गुस्ताखी है
ले ले पीले जाम
आज यार तेरा साक़ी है
तू भी तो है प्यासी
फिर वेट क्यूँ सुबह की है
ऐक्स रे ऐक्स रे तेरे दिल का निकालूँ
तेरे दिल में क्या बेबी
वो मैं सब देख डालूँ
या तो तुझको संभालूँ
या मैं ख़ुद को संभालूँ
जज़्बात नहीं हाथ में
ना कुछ कर डालूँ
कुछ कर डालूँ डालूँ

ख़ुद को ना रोक
मेरी साँसों में बिखर जा
बिखर जा..
जिश्म से धीरे धीरे रूह में उतर जा

ख़ुद को ना रोक
मेरी साँसों में बिखर जा
जिश्म से धीरे धीरे रूह में उतर जा
जीना दुशवार किया रे
जीते जी ही मार दिया रे



जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगी जिगी रे
जिगलिया जिगलिया जिगलिया रे
जिगलिया जिगलिया जिगी जिगी रे

Music Video of Jigliya:



✍ Report an Error / Speak Your Thoughts