Kya Hua Hindi Lyrics from movie Titoo MBA (2014). The song is sung by Arijit Singh lyrics penned by Kumar and music composed by Arjuna Harjai. Music label Zee Music Company.
Kyu Hua Hindi Lyrics
हममम… आ…
ख़्वाबों में थे आंसू छुपे
पता ही न था हमें
राहों में थे कांटे बिछे
पता ही न था हमें
कुछ भी हमें हासिल नहीं
है रह गयी मंज़िल कहीं
हैरान है दिल, किस बात की ये है सज़ा
रोने लगी है अब दुआ
ख़ुद से हुआ है बेपता
ए रब मेरे मुझको ज़रा तू ये बता
क्यों हुआ, क्यों हुआ वक़्त हमसे ख़फा
इश्क़ से दिल जुदा क्यों हुआ, क्यों हुआ
इस ग़म की वजह किसको पूछें यहां
क्यों हुआ, क्यों हुआ रब ही बेज़ुबाँ
रा रा.. हम्म..होठों पे है रखी
लम्हां लम्हां शिकायतें शिकायतें
साया भी ये रोए, तन्हा हमको देख कर
ज़िन्दगी खाली हो गयी
खोया ऐसे हमसफ़र
ये ओ.. ये.. ओ..
क्यों हुआ, क्यों हुआ रब ही बेज़ुबाँ
ओ.. ओ..
Comments are closed.