Mera Yaar Lyrics in Hindi written by Parsoon Joshi from movie Bhaag Milkha Bhaag sung by Javed Bashir and composed by Shankar-Ehsaan-Loy.
Song Title: Mera Yaar
Movie: Bhaag Milkha Bhaag (2013)
Singer: Javed Bashir
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Parsoon Joshi
Star Cast: Farhan Akhtar, Sonam Kapoor
Music Label: Sony Music India.
Mera Yaar Lyrics in Hindi
दिलदार है रब वरगा
मेरा यार है रब वरगा
दिलदार है रब वरगा
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाह..
मैं मंदिर क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मंदिर क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मैं मस्जिद क्यूँ जावा
मेरा यार खुद है
मेरे पैरों में भागरा
साँसों में टापे टापे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
वोह नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आँख गटक लिया
उस हुस्न का पानी..
वोह नूर का झरना है
मैं प्यास पुरानी
मैंने आँख गटक लिया
उस हुस्न का पानी..
उसे तकते तकते उम्र गुजारूं
कोई और ख़याल जो आये झट से उतारूं
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वोही महकता है, मेरे भीतर हर सु
मैंने इश्क़ इतर पहना
मैं ख़ुशबू ख़ुशबू
अब वोही महकता है, मेरे भीतर हर सु
मेरे पैरों में भागरा
साँसों में टापे टापे
मैं इश्क तराने गाऊं चप्पे चप्पे
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इश्क़ करूं या करूं इबादत
इक्को ही गल आइ ..
अलिफ़ अल्लाह अलिफ़ अल्लाह
अलिफ़ अल्लाहहू..
Music Video of Mera Yaar Hai Rab Song: