मेरे बिन Mere Bin Hindi Lyrics – Ankit Tiwari

Mere Bin Lyrics in Hindi

Mere bin lyrics in Hindi, sung by Ankit Tiwari and Anshul Seth. The song is written by Abhendra kumar upadhyay and music composed by Vibhas.

Mere bin Song Details

Song Title: Mere bin Hindi Lyrics
Singer: Ankit Tiwari & Anshul Seth
Lyrics:Abhendra kumar upadhyay
Music: Vibhas
Directed by: Sidhaant Sachdev
Music Label: Beat2Track Music

Mere bin Lyrics in Hindi



आँखों से पूछो शब का सफ़र
टुकड़ों में किया है तय हमने
ख़्वाबों की जगह पे पानी है
रो रोके की है सुबह हमने

रातों की तरह लगते मेरे दिन
जायज़ ना अब सांसें तेरे बिन

कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन
कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन

इश्क़ में तेरे मेरी जान ते आयी ऐ
छड़ दिता जग नाल छड़ दी खुदायी ऐ

अच्छा नहीं है हाल मेरा तुम कहो अपना
ठीक नहीं होगे तुम भी ऐसा ही है ना

मेरी कमी अगर खलती हो तो
पास मेरे आ जाओ
ख़ुश होंगे गर मेरे बिना
तो भुला ही रखना
हाँ तो भुला ही रखना

कभी कभी अकेले में
मेरी याद तो आती होगी
तेरे कानों में मेरे रोने की
आवाज़ तो जाती होगी

हाँ दोनों हाथ पकड़ के तेरे
ख़्वाब मेरे रोए होंगे
कौन से झूठ से बोलो उनको
तुम समझाती होगी

हाँ मर जाऊँ ना मैं यार किसी दिन
थक गया दिन रात ये गीन गिन

कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन
कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन

आँखों से पूछो शब का सफ़र
टुकड़ों में किया है तय हमने
ख़्वाबों की जगह पे पानी है
रो रोके की है सुबह हमने

रातों की तरह लगते मेरे दिन
जायज़ ना अब सांसें तेरे बिन

कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन
कैसे रह लेते हो
यार मेरे बिन

Redated Songs:



More Ankit Tiwari Songs:
महफूज है Mehfooz Hai
कोई और है Koi Aur Hai
तारीफें Taarifein
माँ Maa
भीगे भीगे Bheege Bheege
महबूबा Mehbooba Mehbooba

Music Video of Mere bin: