मोहम्मद रफ़ी Mohammed Rafi Quiz in Hindi

Play free online games at Hinditracks

Mohammed Rafi Quiz in Hindi: यदि आप अपने को मोहम्मद रफ़ी के सबसे बड़े फ़ैन मानते हैं तो इस पोस्ट के नीचे दिए गाए क्विज़ को देकर साबित करें।

Mohammed Rafi Quiz Questions and Answer Options




1. मोहम्मद रफ़ी का उपनाम क्या था?
(What was the nickname of Mohammed Rafi?)

a) फीको
b) भीको
c) चीको
d) मिको

2. रफी ने __________ से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी।
(Rafi had learned classical music from this master.)

a) उस्ताद अहमदी खान
b) उस्ताद राशिद खान
c) उस्ताद अल्लाह रक्खा खान
d) उस्ताद अब्दुल वाहिद खान

3. मुंबई में मोहम्मद रफ़ी चौक कहाँ स्थित है?
(Where is Mohammed Rafi Chowk located in Mumbai?)

a) बांद्रा
b) अंधेरी
c) सांताक्रूज
d) जुहू

4. मोहम्मद रफी का जन्म कब और कहां हुआ था?
(When and where was Mohammad Rafi born?)

a) 15 मार्च 1921, शिमला
b) 24 दिसम्बर 1924, पंजाब
c) 25 दिसम्बर 1930, लाहौर
d) 22 नवम्बर 1924, पंजाब

5. मोहम्मद रफी का हिंदी भाषा का पहला गीत कौन सा था?
(Which was the first song of Mohammed Rafi in the Hindi language?)

a) हिंदुस्तान के हम हैं
b) अजी दिल हो काबू में
c) तेरा खिलौना टूटा बालक
d) मेरे सपनो की रानी

6. सन 1945 और 1947 में मोहम्मद रफ़ी कौन से दो फिल्मो में नज़र आये थे?
(In which two films did Mohammed Rafi appear in the years 1945 and 1947?)

a) अनमोल घडी, एक श्रीमान एक श्रीमती
b) लैला मजनू , जुगनू
c) गाँव की गोरी, पहले आप
d) कन्यादान, सूरज

7. मोहम्मद रफी की मृत्यु कब और किस वजह से हुई थी?
(When and for what reason did Mohammed Rafi die?)

a) 31 जुलाई 1980 दिल का दौरा
b) 24 अक्टूबर 1980 बुखार
c) 13 मार्च 1979 गले में संक्रमण
d) 14 जुलाई 1981 ब्रेन स्ट्रोक

8. उनकी मृत्यु के बाद इनमें से कौन सी फिल्म रफी को समर्पित थी?
(Which of these films was dedicated to Rafi after his death?)

a) नसीब
b) अर्थ
c) हेरा फेरी
d) हम किसी से कम नहीं

9. मोहम्मद रफी का आखिरी गाना किस फिल्म का था?
(Which film has the last song of Mohammed Rafi?)

a) अब्दुल्ला
b) दोस्ताना
c) कर्ज़
d) आस पास

10. रफी को सन 1967 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक से सम्मानित किया गया था। उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?
(Rafi was awarded one of the highest civilian awards in 1967. Which award did he get?)

a) पद्म श्री पुरस्कार
b) पद्म भूषण पुरस्कार
c) पद्म विभूषण पुरस्कार
d) भारत रत्न

11. मोहम्मद रफ़ी ने किस उम्र में अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था?
(At what age did Mohammed Rafi make his first public performance?)

a) 15
b) 13
c) 10
d) 8

12. मोहम्मद रफी ने कितने फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं?
(How many Filmfare Awards has Mohammed Rafi won?)

a) 6
b) 5
c) 10
d) 7

13. मोहम्मद रफी का किस हिंदी फ़िल्म में पहला गाना रिकॉर्ड किया गया था?
(In which Hindi film was the first song of Mohammed Rafi recorded?)

a) बैजू बावरा
b) गाँव की गोरी
c) पहले आप
d) जुगनू

14. सन 1974 में मोहम्मद रफी को कौन से गाने के लिए फिल्म वर्ल्ड मैगज़ीन बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला था?
(For which song did Mohammed Rafi get the Film World Magazine Best Singer Award in 1974?)

a) तेरी प्यारी प्यारी सूरत को
b) तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद
c) याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे
d) बाबुल की दुआएं लेती जा

15. मोहम्मद रफी ने कौन से एक गीत के लिए बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर और मुकेश के साथ अपनी आवाज़ दी है?
(For which one song has Mohammed Rafi lent his voice along with Bollywood’s most famous singers Kishore Kumar, Lata Mangeshkar and Mukesh?)

a) ये जिंदगी के मेले
b) हमको तुमसे हो गया है प्यार
c) यदुन की बारात
d) अमार अख़बर अन्थोनी

16. सन 1977 में मोहम्मद रफी को कौन से गीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था?
(For which song did Mohammed Rafi get the Filmfare Award and the National Award in the year 1977?)

a) गुलाबी आँखें
b) क्या हुआ तेरा वादा
c) चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे
d) बहारों फूल बरसाओ

17. किनके द्वारा मोहम्मद रफी को अपने घर पर गाने के लिए आमंत्रित किये जाने पर “सुनो सुनो ऐ दुनियावालों, बापूजी की अमर कहानी” गीत को हुस्नलाल भगतराम-राजेंद्र कृष्ण-रफ़ी की टीम ने रातोंरात बनाया था?
(The song “Suno Suno Ae Duniyawalon, Bapuji Ki Amar Kahani” was composed overnight by the team of Husnlal Bhagatram-Rajendra Krishna-Rafi when Mohammed Rafi was invited by whom to sing at his home?)

a) ड़ा राजेंद्र प्रसाद
b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
d) इंदिरा गांधी

18. सन 1948 में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर मोहम्मद रफी को प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू से कौन सा पदक मिला?
(Which medal did Mohammed Rafi receive from Prime Minister Jawaharlal Nehru on Indian Independence Day in 1948?)

a) कास्य पदक
b) रजत पदक
c) स्वर्ण पदक
d) कुछ नहीं

19. मोहम्मद रफी को सन 1968 में कौन से गीत के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया था?
(For which song was the National Award given to Mohammad Rafi in the year 1968?)

a) चौदहवीं का चाँद
b) बाबुल की दुआएं लेती जा
c) झिलमिल सितारों का
d) ये चंद सा रोशन चेहरा

20. मोहम्मद रफी को उनकी 93वीं जयंती पर सर्च इंजन गूगल के डूडल द्वारा कब याद किया गया?
(When was Mohammed Rafi remembered by Google’s doodle on his 93rd birth anniversary?)

a) 25 दिसंबर 2019
b) 24 दिसंबर 2017
c) 19 दिसंबर 2022
d) 18 दिसंबर 2017

मोहम्मद रफ़ी प्रश्नोतरी Mohammed Rafi Quiz

0%
6

Mohammed Rafi Quiz

Mohammed Rafi Quiz in Hindi

1 / 20

1. मोहम्मद रफी का जन्म कब और कहां हुआ था?

2 / 20

2. सन 1945 और 1947 में मोहम्मद रफ़ी कौन से दो फिल्मो में नज़र आये थे?

3 / 20

3. मोहम्मद रफी का किस हिंदी फ़िल्म में पहला गाना रिकॉर्ड किया गया था?

4 / 20

4. मोहम्मद रफी को सन 1968 में कौन से गीत के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया था?

5 / 20

5. मोहम्मद रफ़ी ने किस उम्र में अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था?

6 / 20

6. सन 1974 में मोहम्मद रफी को कौन से गाने के लिए फिल्म वर्ल्ड मैगज़ीन बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला था?

7 / 20

7. उनकी मृत्यु के बाद इनमें से कौन सी फिल्म रफी को समर्पित थी?

8 / 20

8. मोहम्मद रफी का हिंदी भाषा का पहला गीत कौन सा था?

9 / 20

9. मोहम्मद रफी ने कौन से एक गीत के लिए बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर और मुकेश के साथ अपनी आवाज़ दी है?

10 / 20

10. मुंबई में मोहम्मद रफ़ी चौक कहाँ स्थित है?

11 / 20

11. मोहम्मद रफी का आखिरी गाना किस फिल्म का था?

12 / 20

12. सन 1977 में मोहम्मद रफी को कौन से गीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार दोनों दिया गया था?

13 / 20

13. रफी को सन 1967 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक से सम्मानित किया गया था। उन्हें कौन सा पुरस्कार मिला था?

14 / 20

14. किनके द्वारा मोहम्मद रफी को अपने घर पर गाने के लिए आमंत्रित किये जाने पर “सुनो सुनो ऐ दुनियावालों, बापूजी की अमर कहानी” गीत को हुस्नलाल भगतराम-राजेंद्र कृष्ण-रफ़ी की टीम ने रातोंरात बनाया था?

15 / 20

15. मोहम्मद रफी की मृत्यु कब और किस वजह से हुई थी?

16 / 20

16. रफी ने इसी उस्ताद से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी।

17 / 20

17. सन 1948 में भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर मोहम्मद रफी को प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू से कौन सा पदक मिला?

18 / 20

18. मोहम्मद रफ़ी का उपनाम क्या था?

19 / 20

19. मोहम्मद रफी को उनकी 93वीं जयंती पर सर्च इंजन गूगल के डूडल द्वारा कब याद किया गया?

20 / 20

20. मोहम्मद रफी ने कितने फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं?

Your score is

The average score is 56%

0%

MORE QUIZZES / MCQs FOR YOU:
मुकेश Mukesh Quiz
मोहम्मद रफ़ी Mohammed Rafi Quiz
किशोर कुमार क्विज़ Kishore Kumar Quiz
अमिताभ बच्चन प्रश्नोत्तरी Amitabh Bachchan Quiz
लता मंगेश्कर क्विज़ Lata Mangeshkar Quiz
अरिजीत सिंह प्रश्नोतरी Arijit Singh Quiz / MCQs
बॉलीवुड क्विज़ BOLLYWOOD Quiz / MCQs
हिंदी दिवस प्रश्नोत्तरी Hindi Diwas Quiz / MCQs

Hinditracks on Whatsapp