फुलों के रंग से Phoolon Ke Rang Se Lyrics in Hindi – Kishore Kumar


Phoolon Ke Rang Se lyrics in Hindi from movie Prem Pujari sung by Kishore Kumar. The song is written by Neeraj and composed by S. D. Burman. Starring Dev Anand, Wahida Rehman, Shatrughan Sinha, Ashok Kumar, Madan Puri.

Song TitlePhoolon Ke Rang Se
MoviePrem Pujari (1970)
SingerKishore Kumar
LyricsNeeraj
MusicS. D. Burman
Music LabelSaregama

Phoolon Ke Rang Se Lyrics in Hindi



फूलों के रंग से, दिल की कलम से 
तुझको लिखी रोज पाती
कैसे बताऊँ किस किस तरह से 
पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने लेकर के सोया 
तेरी ही यादों में जागा
तेरे ख़यालों में उलझा रहा यूँ 
जैसे के माला में धागा

हाँ बादल बिजली चन्दन पानी 
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर 
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार

साँसों की सरगम धड़कन की बीना 
सपनों की गीतांजली तू
मन की गली में महके जो हरदम 
ऐसी जूही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो 
सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए
भीड़ के बीच अकेला

हाँ बादल बिजली चन्दन पानी 
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर 
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार

पूरब हो पश्चिम, उत्तर हो दक्षिण 
तू हर जगह मुस्कुराये
जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे
उतनी ही तू पास आये
आंधी ने रोका, पानी ने टोका
दुनिया ने हंसकर पुकारा
तसवीर तेरी लेकिन लिए मैं
कर आया सब से किनारा

हाँ बादल बिजली चन्दन पानी 
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर 
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
कई कई बार.. कई कई बार..



More songs from Prem Pujari Movie:
ताकत वतन की Tawat Watan Ki Humse Hai
रंगीला रे Rangeela Re
फुलों के रंग से Phoolon Ke Rang Se

Comments are closed.