Rehne Do Zara Lyrics in Hindi, sung by Soham Naik. The Rehne Do Zara song is written by Kunaal Vermaa and composed by Anurag Saikia. Starring Ishita Dutta, Vatsal Sheth.
Song Title: Rehne Do Zara
Singer: Soham Naik
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Anurag Saikia
Director: Vatsal Sheth
Music Label: Times Music
Rehne Do Zara Lyrics in Hindi
दहलीज़ें रास्ते, सब तेरे हो गए
नैन तेरी, राहों में बिछे
ओ..
आओ चलें, तारों से परे
आगे आगे तू… पीछे मैं रहूँ
मेरी बाहें थाम ले
जैसा चाहे तू वैसा मैं बनूं
तुझसा बना मुझे
कहा ना तुम्हारे है हम
कहो ना मेरे हो मेरे तुम
रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा, यूं ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बाते है अभी बाकी
चलके फरमाइशें
होठों तक आ गयी
उड़ने लगे, लब्ज प्यार के
ओ..
बीते है पल इंतज़ार के
हौले हौले कम, होंगे फासले
तुम बढ़ाओ ना कदम
चाहे ना मिले, आगे मंज़िले
सिलसिले ना हो खतम
कहा ना, तुम्हारे है हम
कहो ना, मेरे हो मेरे हो तुम
रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा, यूं ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बाते है अभी, बाकी
Music Video of Rehne Do Zara Song:
Comments are closed.