तू जो है Tu Jo Hai Hindi Lyrics – Mr X, sung by Ankit Tiwari


Hindi lyrics of Tu Jo Hai from movie Mr. X (2015) sung and composed by Ankit Tiwari. Lyrics penned by Monish Raza. Starring Emraan Hashmi and Amyra Dastur. Music label Sony Music India.



Tu Jo Hai Hindi Lyrics



तेरी साँसों की सांस में 
जो हूँ तो मैं हूँ 
तेरे ख्वाबों की आंच में 
जो हूँ तो मैं हूँ 

तेरे होने से ही मेरा होना है 
तुझको खोना जैसे खुदको खोना 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ 

बिन तेरे मेरा क्या है 
जिसको सुनू जिसको कहूँ 
बिन तेरे मुझ में क्या है 
जिसको जियूं जिस में रहूँ 
तुझ में ही दुनिया मेरी है 
तेरे एक पल में सदियाँ मेरी 
बिन तेरे मैं सेहरा सा हूँ 
बिन तेरे मैं क़तरा भी नहीं 

तेरे होने से ही मेरा होना है 
तुझको खोना जैसे खुदको खोना 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ 

तू मेरे चेहरे पे है 
राहत सा जो ठहरा हुआ 
मैं भी तेरे हाथों में 
क़िस्मत सा हूँ, बिखरा हुआ 
तू मेरी रूह सा है 
तुझको छू के मैं ज़िंदा लगूं 
जब भी मैं मुझको देखूं 
मुझ में भी मैं तुझ सा लगूं 

तेरे होने से ही मेरा होना है 
तुझको खोना जैसे खुदको खोना 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ 
तू जो है तो मैं हूँ, यूँ जो है तो मैं हूँ

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar