Tum Bin lyrics in Hindi sung by Zeeshan. The song is written and music composed by Ullumanati.
Tum Bin Song Details
Song Title | Tum Bin |
Singer | Zeeshan |
Lyrics | Ullumanati |
Music | Ullumanati |
Music Label | Zee Music Company |
Hindi Lyrics of Tum Bin
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
जबसे है मैंने इस दिल के दर पे
हाँ तेरी आहट सुनी
तबसे नमी मेरी आँखों में
तु ही मुस्कुराहट बनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हो दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
पल वो जीने की आस है
तू जिसमे आस पास है
जिस पल तू है नहीं जीना नहीं
है मुझको तो इतना पता
जुडी तुमसे ये साँस है
दिल से मैंने कहा है
यूँ ही नहीं
जबसे निकलके मेरे ख्वाब से
तू यूँ हकीकत बनी
तुही सर्द में मेरी धुप सी
तुम्ही छाओं मेरी घनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
कभी जो रब्ब मुझे मिले
जो पूछे मेरी ख्वाहिशें
हर ख्वाहिश में तेरा नाम दूं
दिखे टुटा तारा तो
करूँ दिल की सिफारिशें
के जन्मो जन्म तुझको मैं ही मिलु
सब जानकर अब यूँ ना कर
मेरी चाहतें आंसूनी
धुधली है बिन तेरे मंजिलें
तू ही राह की रौशनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
See music video of Tum Bin Song on Youtube.