तुम तोड़ो ना दिल Tum Todo Na Dil Hindi Lyrics – ‘I’ Movie | A. R. Rahman


Tum Todo Na Dil Mera lyrics in Hindi (Devanagari font): The song is from movie I (2015), sung by Ash King and Sunidhi Chauhan. The lyrics of the song is penned by Irshad Kamil. Music composed by A. R. Rahman. Star casts Chiyaan Vikram and Amy Jackson. Music label T-Series.



Tum Todo Na Dil Hindi Lyrics



ना कोई मौसम तुमसे अच्छा
ओ ना कोई मंज़र तुमसे अच्छा
हाँ रहना है संग रे..
तुम जो मिले तुम जो मिले
तू लगी ज़िन्दगी ये नयी नयी
अब ना तुम बिन जी पाउँगा

[तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन ]x २

[तुम तोड़ो ना मेरा दिल
नहीं जीना यूँ तेरे बिन ]x २

[तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन ]x २

ओ तुम बिन मैं देखूं तो
क्या से क्या हो बैठा
तुम को जो खोया तो, खुदको भी खो बैठा
मुझको तू ढूंढे, तो खुदको मैं पा लूंगा
मैं तेरे बदले में जन्नत भी ना लूंगा
तुम तोड़ो ना दिल मेरा

ओ ओ ओ…

सपनों के बिन आँखों की जैसे क़ीमत कोई ना
वैसे हूँ मैं तेरे बिन, मेरी चाहत कोई ना
दर्दों का एक गहना है
सांसें जिसको कहता हूँ
तेरी सूरत मरहम है
दूजी राहत कोई ना

चंदा कैसे हासिल होगा ये बता
फूलों का क़िस्सा से क्या है वास्ता
तू ना देखना ख्वाब रेशम के
तेरे ना आंसू हैं ग़म के

[तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन ]x २

ओ तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन
नहीं जीना तेरे बिना
बिन तेरे बैमानी है मेरी ज़िन्दगानी
ना तोड़ो दिल मेरा

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar