Ab Ke Sajan Sawan Mein Lyrics in Hindi from movie Chupke Chupke sung by Lata Mangeshkar. The song is written by Anand Bakshi and music composed by S. D. Burman. Featuring Sharmila Tagore and Dharmendra.
Song Title: Ab Ke Sajan Sawan Mein
Movie: Chupke Chupke (1975)
Singer: Lata Mangeshkar
Music: S. D. Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music Label: Shemaroo
Ab Ke Sajan Sawan Mein Lyrics in Hindi
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
ला ला ला ला
दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
हाय दो दिलों के बीच खड़ी कितनी दीवारें
कैसे सुनूँगी मैं पिया प्रेम की पुकारें
चोरी चुपके से तुम लाख करो जतन
लाख करो जतन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
ला ला ला ला
ला ला ला ला
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
इतने बड़े घर में नहीं एक भी झरोखा
किस तरह हम देंगे भला दुनिया को धोका
रात भर जगाएगी ये मस्त मस्त पवन
मस्त मस्त पवन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
ईश…
अब के सजन सावन में
तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
अरे तेरे मेरे प्यार का ये साल बुरा होगा
जब बहार आएगी तो हाल बुरा होगा
कांटे लगाएगा ये फूलों भरा चमन
फूलों भरा चमन
सजन मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
अब के सजन सावन में
आग लगेली बदन में
घटा बरसेगी मगर तरसेगी नज़र
मिल न सकेंगे दो मन एक ही आँगन में
Music Video of Ab Ke Sajan Sawan Mein: