Baarishein lyrics in Hindi, sung by Atif Aslam, lyrics and music composed by Arko. Starring Atif Aslam & Nushrat Bharucha. Music label T-Series.
गाना: बारिशें
गायक: आतिफ असलम
गीतकार: अरको
संगीतकार: अरको
Baarishein Lyrics in Hindi
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर वो जब ना रुकी
तो लगा तुम शहर में हो
कहीं एक शाज है गूंजी
तेरी आवाज है गूंजी
मेरी खामोशियों को अब करदे बयाँ
तेरे बिन बेवजह सब है
तू अगर है तो मतलब है
नहीं तो टूटा सा अधुरा कारवां
एक तेरा रास्ता एक मेरा रास्ता
नैयो रहना वे जुदा
नैयो रहना वे जुदा
एक तेरा रास्ता एक मेरा रास्ता
नैयो रहना वे जुदा
नैयो रहना वे जुदा
ओ.. ओ.. ओ..
शाम अगर खुबसूरत हुई
तो लगा तुम शहर में हो
दूर होके भी नज़रों से तुम
हर लम्हा हर पहर में हो
सिर्फ तेरी याद साथी है
मेरी फरियाद बाकी है
जिस्म और जान का मिटादे फासला
मेरे ख्वाबों में जो रंग है
वो खिलते बस तेरे संग हैं
जुडके तुझसे मुकमल होगी दास्तां
एक तेरा रास्ता एक मेरा रास्ता
नैयो रहना वे जुदा
नैयो रहना वे जुदा
एक तेरा रास्ता एक मेरा रास्ता
नैयो रहना वे जुदा
नैयो रहना वे जुदा
ओ.. ओ.. ओ..
बारिशें यूँ अचानक हुई
तो लगा तुम शहर में हो
रात भर फिर जब ना रुकी
तो लगा तुम शहर में हो
Comments are closed.