कहाँ खो गए Kahan Kho Gaye Wo Yaar – Sonu Nigam


Kahan Kho Gaye Wo Yaar Lyrics

Kahan Kho Gaye Wo Yaar Lyrics in Hindi sung by Sonu Nigam. The song is written by Sonu Saggu, music by Vibhas. Music Label MB Music.

गाना: कहा खो गए वो यार
गायक: सोनू निगम
गीतकार: सोनू सग्गू
संगीतकार: विभास

Kahan Kho Gaye Wo Yaar Lyrics in Hindi



थोड़ा थोड़ा पढ़ते थे
थोड़ा थोड़ा लड़ते थे
दिन यार मुझे आते हैं
ओह दिन याद मुझे आते हैं

चोरी चोरी चुपके से
पार्टी शार्टी करते करते थे
दिन याद मुझे आते है
हो दिन याद मुझे आते हैं

जाने है कहाँ वो दोस्ती
वो यारों की हंसी
हिन्दीट्रैक्स
मिलते रोज़ जो थे आज वो
कभी मिलते ही नहीं

कहाँ खो गए वो यार
मेरे दारु वाले यार
वेले वेले यार
गप्पी शप्पी यार..

कॉलेज के वो दिन
छोटी सी कैंटीन
रोजाना उधारी मांगना

गम हो या ख़ुशी
मिल जाए जो कभी
सब यारों में मिलके बाटना

बातें रोज़ ही फ़िज़ूल सी
करते थे बेवजह
सोचा ना कभी
हम इस तरह हो जायेंगे जुदा

कहाँ खो गए वो यार
मेरे दारु वाले यार
वेले वेले यार
गप्पी शप्पी यार..

हो गट बट यारों एक फ़ोन ही तो मारो
मानो पूछ लिया करो तुसी हाल मेरा
मेरे वास्ते सी लड़ दे जो पक्के मेरे यार
दस्सो किथे ओह कल्ला कल्ला यार मेरा

मिलती ना कभी पैसों से दोस्ती
ना मिलती है पैसों से ख़ुशी
जैसे दोस्तों करता हूँ याद मैं
www.hinditracks.in
क्या तुम भी याद करते हो कभी

आये पास जो उन्हें रोक लूँ
कभी जाने ना मैं दूँ
पूछे जो खुदा क्या चाहिए
बस यारी मांग लूँ यारी

कहाँ खो गए वो यार
मेरे दारु वाले यार
वेले वेले यार
गप्पी शप्पी यार..

लाखों लाखों में है
एक मेरा कल्ला कल्ला यार..

कहाँ खो गए वो यार
मेरे दारु वाले यार
वेले वेले यार
गप्पी शप्पी यार..

लाखों लाखों में है
एक मेरा कल्ला कल्ला यार..



More Songs of Sonu Nigam:
# टोटा Totta
# बाकी है Baaki Hai
# ऐ ज़िन्दगी Aey Zindagi
# दूर ना जा Door Na Ja
# रात कितनी Raat Kitni

Music Video Teaser of Kahan Kho Gaye Wo Yaar:

Comments are closed.