शराबी Sharabi Hindi Lyrics – Pyaar Ka Punchnama 2


Sharabi song lyrics in Hindi. The song is from movie Pyaar Ka Punchnama 2 (2015) sung by Sharib, Toshi, Raja Hasan. Lyrics penned by Late Akram Sabri, Kumaar additional Danish Sabri and composed by Sharib & Toshi. Music label Zee Music. 



Sharabi Hindi Lyrics



बारटेंडर से मैं ये कहता हूँ 
रात भर मैं नशे में रहता हूँ 
मेरा आर्डर रिपीट कर कर के 
पिलाता जा ना नीट भर भर के 
तुझको जाना है तो घर पे जा तू 
काम मेरा ये एक कर के जा तू 
रे मुझको दे जा तू ठेके की चाबी रे चाबी 
या तो मैं हूँ शराबी या है बोतल शराबी 
चाहे जितना भी रोकूँ ये करे है ख़राबी 
या तो मैं हूँ शराबी या है बोतल शराबी 
चाहे जितना भी रोकूँ ये करे है ख़राबी 

पीने ते मेनू नफ़रतसी 
हूँ चस्का पेह गया पीने दा 
जेड़ लाके बुला नु छड दे वे 
ओह काम है यार कमीने दा 

दारु सारे पीते हैं 
हम थोड़ी ज्यादा पीते हैं 

ओ पीने ते मेनू नफ़रत सी 
चस्का पे गया पीने दा 
लाके बुला नु, छड दे वे 
काम है यार कमीने दा 

ये सारी दुनिया घुटनी 
दारु ना मुझसे छूटनी 
मैं खाली बोतल तोडूं
पीने से मुंह ना मोडूं

ये गली है मेरे यारा दी
लोकन नु सोहनी लगदी ऐ 
मैं पूरी बोतल पि जाना 
मैनू फिर भी थोड़ी लगदी ऐ 

हो या तो मैं हूँ शराबी 
या बोतल है शराबी 
हो चाहे जितना भी रोकूँ 
ये करे हैं ख़राबी 

हाँ मैं बेशक़ शराब पिता हूँ 
चीज़ बिलकुल ख़राब पिता हूँ 
लोग दो-चार घूँट पीते हैं 
मैं तो बस बेहिसाब पिता हूँ 

तुझको जाना है तो घर पे जा तू 
काम मेरा ये एक करके जा तू 
रे मुझको दे जा तू ठेके की चाबी रे चाबी 
या तो मैं हूँ शराबी या है बोतल शराबी 
चाहे जितना भी रोकूँ ये करे है ख़राबी 
या तो मैं हूँ शराबी या है बोतल शराबी 
चाहे जितना भी रोकूँ ये करे है ख़राबी

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar