तुझे भूलना तो चाहा Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Hindi Lyrics – Jubin Nautiyal

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal. The song is written by Manoj Muntashir and music created by Rochak Kohli. Starring Jubin Nautiyal, Abhishek Singh, Samreen Kaur. Music Label T-Series.

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Song Details

Song Title: Tujhe Bhoolna Toh Chaaha
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Label: T-Series

Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Lyrics in Hindi



वो आँखें जो सिर्फ मुझे देखती थी
वो होंठ जो सिर्फ मुझे पुकारते थे
उन पर किसी का हक बर्दाश्त नहीं होता

वक्त ही कहाँ था तुम्हारे पास
की उन होंठो पर ठहर सको
उन आँखों में उतर सको
अब मैं किसी और की हो चुकी हूँ

जब तेरे करीब थे
कितने खुश नसीब थे
रातें सब चिरागों वाली
सारे दिन ही ईद थे

चाहतें थी चाँद पर
दूरियों की क्या फिकर
जैसे लफ्ज़ और बातें
ऐसे नजदीक थे

तेरी जुदाइयों में बरसे वो नैना भी
सौ दर्द मिलके जिनको रुला ना पाए

तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए

जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आए

तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए

जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं
जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं

पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
तो दिल से जाती क्यूँ नहीं
हाँ क्यूँ तेरी यादों को अब तक संभाला है
तस्वीर तेरी हम क्यूँ जला ना पाए

तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए

जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आए

तुझे भूलना थो चाहा
आ आ हो हो हो हो हो…

भुझने लगा है दिल ख्वाबों में कैसे ये
बैरन हवाएं मई करूँ
हो हो हो हो

अब किसके आगे मैं खोलूं हथेली ये
किस से दुआएं मैं करूँ
हो हो हो हो

कोई खुदा है तू मजबूर क्यूँ है वो
बिछड़े दिलों को वो क्यूँ मिला ना पाए

तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा

कौन कहता है की बिछड़ने में
मोहब्बत की हार है
जो अधूरा रह गया
वो भी तो प्यार है
बस वही तो प्यार है

तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए

More Jubin Nautiyal Songs:
रातां लम्बियां Raataan Lambiyan
तुम ही आना Tum Hi Aana
हमनवा मेरे Humnava Mere
आँख उठी मोहब्बत ने अंगडाई ली Lut Gaye
दिल गलती कर बैठा है Dil Galti Kar Baitha Hai
रिम झिम Rim Jhim
बरसात की धुन Barsaat Ki Dhun
मेरी ज़िन्दगी है तू Meri Zindagi Hai Tu
तारों के शहर Taaron Ke Shehar
दिल चाहते हो Dil Chahte Ho
मेरी आशिकी Meri Aashiqui 
एक मुलाक़ात Ek Mulaqat
बेवफ़ा तेरा मासूम चेहरा Bewafa Tera Masoom Chehra
चिट्ठी Chitthi
दिल चाहते हो Dil Chahte Ho
मेरी आशिकी Meri Aashiqui
तुझे भूलना तो चाहा Tujhe Bhoolna Toh Chaaha
बेवफ़ा तेरा यूँ मुस्कुराना Bewafa Tera Yun Muskurana

Music Video of Tujhe Bhoolna Toh Chaaha: