अपनी आज़ादी को हम Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi – Md. Rafi

Follow us on Telegram

Apni azadi ko hum lyrics in Hindi

Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi from the patriotic movie Leader (1964). Shakeel Badayuni’s inspirational lyrics are set to an appropriate energetic tune by Naushad and very suitably rendered by Md. Rafi. This song realize us the value of the independence that our ancestors have brought us at the cost of so many lives and sacrifices.

Apni Azadi Ko Hum Song Details

Song Title: Apni Azadi Ko Hum
Movie: Leader (1964)
Singer: Md. Rafi
Lyrics: Shakeel Badayuni
Music: Naushad
Music Label: Saregama

Apni Azadi Ko Hum Lyrics in Hindi



अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
सर झुका सकते नहीं

हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
हमने ये नेमत पाई है
सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है
हमने ये दौलत पाई है
मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है
ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने
अहले वफ़ा के सामने
जा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने
शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
लाख फ़ौजें ले के आई अमन का दुश्मन कोई
रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

वक़्त की आवाज़ के हम साथ चलते जाएंगे
हम साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे
हम रुख़ बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन
जो कोई गद्दार-ए-वतन
अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे
एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

बंदे मातरम.. बंदे मातरम..
बंदे मातरम.. बंदे मातरम..

More Patriotic Songs:
देश मेरे Desh Mere
ऐ वतन वतन मेरे Ae Watan
ये देश है वीर जवानों का Yeh Desh Hai Veer Jawano Ka
जय हिन्द की सेना Jai Hind Ki Senaa
है प्रीत जहाँ की Hai Preet Jahan Ki Reet Sada
सारे जहाँ से अच्छा Sare Jahan Se Achha
देश रंगीला Des Rangila
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी Phir Bhi Dil Hai Hindustani
मोहे रंग दे बसंती Mohe Rang De Basanti
अपनी आज़ादी को हम Apni Azadi Ko Hum
कंधों से मिलते हैं कंधे Kandhon Se Milte Hain Kandhe
ऐसा देस है मेरा Aisa Des Hai Mera
हिन्द देश के निवासी Hind Desh Ke Niwasi
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं Aao Bachchon Tumhe Dikhayen
मेरी जान हिंदुस्तान Hindustan Hindustan Meri Jaan
भारत हमको जान से प्यारा है Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai

Music Video of Apni Azadi Ko Hum Song:

अपनी आज़ादी को हम Apni Azadi Ko Hum Song FAQ

“अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं” गाना किस फ़िल्म से है?

ये गाना देशभक्ति फ़िल्म लीडर से है जो की १९६४ में रिलीज़ किया गया था।

“अपनी आज़ादी को हम” हिंदी गाने का गायक (Singer) कौन है?

इस गाने को मोहम्मद रफ़ी ने गाया है।

“अपनी आज़ादी को हम” गाने को किसने लिखा है?

इस गीत को शकील बदायूनी द्वारा लिखा गया है।

“अपनी आज़ादी को हम” गाने को किसने संगीत दिया है?

इस गीत को नौशाद के द्वारा संगीत दिया गया है।

“अपनी आज़ादी को हम” सोंग का स्टार कास्ट (Star Cast) क्या है?

सांग के म्यूजिक वीडियो के स्टार कास्ट (Star Cast) हैं – Dilip Kumar as Vijay Khanna and Vyjayanthimala as Princess Sunita in lead roles.