दीवाना कर रहा है Deewana Kar Raha Hai Hindi Lyrics – Javed ali

raaz 3 emraan hashmi
Deewana Kar Raha Hai song lyrics In Hindi from movie Raaz 3 sung by Javed ali, lyrics and Music composed Rashid Khan. Starring Emran Hashmi, Esha Gupta, Bipasha Basu.

Song Title: Deewana Kar Raha Hai
Movie: Raaz 3
Singer: Javed ali
Lyrics: Rashid Khan
Music: Rashid Khan
Music Label: T-Series

Deewana Kar Raha Hai Hindi Lyrics



तेरी बाँहों में मिली
ऐसी राहत सी मुझे
हो गयी जान-ए-जहाँ
तेरी आदत सी मुझे
देखूं मैं जब तुझको तो
तब मेरा दिन ये ढले

[दीवाना कर रहा है
तेरा रूप सुनेहरा
मुसलसल खल रहा
मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ] x 2

दर्द का आलम है हर्ददम
तेरे बिन ओ मेरे हमदम
आखों में दिखती है मायूसियाँ
जहाँ भी जाऊं तेरे बिन
बड़ी मुश्किल से गुज़रे दिन
चुभती हैं दिल को खामोशियाँ
राज़ गहरा जो है तेरा
डर है कैसा तू है मेरा आ..

[दीवाना कर रहा है
तेरा रूप सुनेहरा
मुसलसल खल रहा
मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ] x 2

धुल गए दिल के सारे गम
ख़ुशी से आखें है ये नम
ज़िन्दगी में तू मेरी जब से आ गया
दिल का अरमान बना है तू
मेरी पहचान बना है तू
साँसों में रूह बन के तू समा गया
जान भी तेरी, दिल भी तेरा
तुझ से है मेरा सवेरा ओ..

[दीवाना कर रहा है
तेरा रूप सुनेहरा
मुसलसल खल रहा
मुझको अब ये सेहरा
बता अब जाएँ तो जाएँ कहाँ] x 2



More Javed Ali Songs:
तू मेरा हो गया है Tu Mera Hogaya Hai
ओ भारत माँ O Bharat Maa
तेरा इशारा दे दे TERA ISHARA DE DE
करके दुआ Karke Dua
दीवाना कर रहा है Deewana Kar Raha Hai
श्रीवल्ली Srivalli

Comments are closed.