Jagjit Singh’s Hothon Se Chhoo Lo Tum lyrics in Hindi (Devnagri Font): This song is from movie Prem Geet (1982) music composed by Jagjit Singh and sung by Jagjit Singh, lyrics penned by Indeever.
Song Title: Hothon Se Chhoo Lo Tum
Movie: Prem Geet
Singer: Jagjit Singh
Lyrics: Indeever
Music: Jagjit Singh
Music label: Shemaroo
Hothon Se chhu Lo Tum Lyrics in Hindi
मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नयी रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम
आ जाओ जीवन में
सांसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मैं हरदम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
Music Video of Hothon Se Chhu Lo Tum:
Comments are closed.