Song title: Tu Hi Hai Aashiqui
Movie: Dishkiyaoon
Singer(s): Arijit Singh, Palak Muchhal
Lyrics: Sanamjit Talwar
Star Cast: Harman Baweja, Ayesha Khanna, Shilpa Shetty
Year: 2014
Tu Hi Hai Aashiqui Hindi Lyrics
तू ही है आशिक़ी
तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी
तू ही जुदातू इब्तेदा मेरी
तू इंतेहा मेरी
तू ही मेरा जहां
तू ही जुदा
तू मेरे रूबरू
हर शय में तू ही तू
तू पहली आरज़ू
तू ही जुदा
दिल ने कहा था ना तड़पेगा
फिर आज धड़के क्यूँ जाए
ख़्वाबों ने पर किया था खोना
फिर आज क्यूँ पलट वो आए
तुझमे लिखा हूँ मैं
तुझसे जुदा हूँ मैं
तू मेरा रोग है
तू ही दवा
तू ही है आशिक़ी
तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी
तू ही जुदा
आधी है रहगुज़र
आधा है आसमान
आधी है मंज़िलें
आधा है जहां
तेरा हूँ जान ले
रूह मुझसे बाँध ले
बाँहों में थाम ले
कर दे ज़िंदा
हर शय में तू
चप्पे-चप्पे में तू
ख्वाहिश में तू
क़िस्से-क़िस्से में तू
हर ज़िद्द में तू
फ़िक्रों ज़िक्रों में तू
तू ही है आशिक़ी
तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी
तू ही जुदा
Comments are closed.