Alif Se song lyrics in Hindi from movie Mr. X (2015) sung by Ankit Tiwari & Neeti Mohan, composed by Ankit Tiwari. Lyrics by Abhendra Kumar Upadhyay. Starring Emraan Hashmi and Amyra Dastur. Music label Sony Music India.
Alif Se Hindi Lyrics
इन दिनों मेरी अब
साँसों में हो रहा खर्च तू
कर यकीं मेरी अन जीने
की बन गया शर्त तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
देख ले मेरे अल्फ़ाज़ों से तू
बूँद बूँद गिरता रहता है
सुन ज़रा आवाज़ों के तू
साथ साथ बहता रहता है
तू खुदको देख पाए जहां
मैं वो जगह हूँ
मैं तेरी धड़कनों की
गिनतियों की भी वजह हूँ
मैं धुप में रौशन हुआ क़तरा हूँ कोई
ना जिसके पीछे कोई रात हो
मैं वो सुबह हूँ, तू वो सुबह है
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
देख ले मेरी इन आँखों में तू
ख़्वाब से मिलता जुलता है
सच हर जगह नींदों पे तू
रोज़ रोज़ उगता रहता है
मैं खुद से ही जुदा
खुद से या खुद में धुंआ हूँ
मैं तेरे ख्वाबों के बहते किनारों पे खड़ा हूँ
तू मुड़ के देख ले मैं तेरा ही निशां हूँ
तू ही निशां है ओ..
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
अलिफ से पर तू यहां शह पर तू
ख़ुदा पे नक्श है तेरा
इश्क़ का पैकर तू
Comments are closed.