मिलने है मुझसे आई Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi – Aashiqui 2


milne hai mujhse aayi

Milne Hai Mujhse Aayi lyrics in Hindi from movie Aashiqui 2, sung by Arijit Singh and music composed by Jeet Ganguly. Milne Hai Mujhse Aayi song is written by Irshad Kamil. Starring Aditya Roy Kapoor and Shraddha Kapoor.

Milne Hai Mujhse Aayi Song Details

Song TitleMilne Hai Mujhse Aayi
MovieAashiqui 2 (2013)
SingerArijit Singh
LyricsIrshad Kamil
MusicJeet Gangulli
Music LabelT-Series


Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi:



मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

ओ.. ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ.. ओ..हो…

आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की
ओ.. मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

जाने क्यूँ मैं सोचता हूँ
खाली सा मैं.. इक रास्ता हूँ
तूने मुझे कहीं खो दिया है
या मैं कहीं ख़ुद लापता हूँ
आ ढूँढ ले तू फिर मुझे..
कसमें भी दूं तो क्या तुझे..

आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

टूटा हुआ साज़ हूँ मैं
खुद से ही नाराज़ हूँ मैं
सीने में जो कहीं पे दबी है
ऐसी कोई आवाज़ हूँ मैं
सुन ले मुझे तू बिन कहे..
कब तक खामोशी दिल सहे..

आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…

ओ..मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

ओ…ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

ओ..ओ…हो…ओ…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
ओ.. ओ.. हो.. हो..



More songs from Movie Aashiqui 2
सुन रहा है ना तू
आसान नहीं यहाँ आशिक़ हो जाना
भुला देना मुझे
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
पिया आये ना
अब तुम ही हो
चाहूँ मैं या ना
मिलने है मुझसे आई
हम मर जाएँगे

Music Video of Milne Hai Mujhse Aayi:

More Songs from Movie Aashiqui (1990)
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
मैं दुनिया भुला दूंगा
साँसों की ज़रूरत है जैसे
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
नज़र के सामने जिगर के पास

हनुमान चालीसा hanuman chalisa lyrics in hindi शिव तांडव स्तोत्र Shiv Tandav Stotram Lyrics in Hindi and Meaning Tribute to Lata Mangeshkar