Dil Ka Aalam Lyrics in Hindi from movie Aashiqui sung by Kumar Sanu. The song is written by Madan Pal and composed by Nadeem-Shravan. Starring Aamna Shariff and Rohit Kumar.
Dil Ka Aalam Song Details
Song Title | Dil Ka Aalam |
Movie | Aashiqui (1990) |
Singer | Kumar Sanu |
Lyrics | Madan Pal |
Music | Nadeem-Shravan |
Music Label | T-Series |
Dil Ka Aalam Lyrics in Hindi
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत
एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत
एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
वो मेरे सामने बैठी हैं मगर
उससे कुछ बात ना हो पायी है
मैं इशारा भी अगर करता हूँ
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
वो तो होंठों से कुछ भी कहती नहीं
उसके आँखों में एक कहानी है
उस कहानी में नाम है मेरा
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत
एक चेहरे ने बहुत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
Music Video of Dil Ka Aalam:
Comments are closed.