धीरे धीरे से Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana

Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana Lyrics in Hindi

Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana Hindi lyrics from Aashiqui (1990) sung by Kumar Sanu and Anuradh Paudwal. This romantic song is written by Rani Malik and music composed by Nadeem-Shravan. Starring Rahul Roy, Anu Aggarwal & Deepak Tijori in lead roles. Music label T-Series.

Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana Song Details

Song TitleDheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana
MovieAashiqui (1990)
SingerKumar Sanu, Anuradha Paudwal
LyricsRani Malik
MusicNadeem-Shravan
Music LabelT-Series

Dheere Dheere Se Meri Zindagi Me Aana Lyrics in Hindi



धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

जबसे तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं

अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करते हैं और कोई काम नहीं

बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुरायी मीठी मीठी बातों में

तूने भी बेशक़ मुझे कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
आजा आजा अब कैसा शर्माना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

हो धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

तुमसे प्यार हमें है कितना जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना



More songs from Aashiqui (१९९०):
मैं दुनिया भुला दूंगा Main Duniya Bhula Doonga
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
बस एक सनम चाहिये Bas Ek Sanam Chahiye
जान-ए-जिगर जानेमन Jaan-E-Zigar Jaaneman
साँसों की ज़रूरत है जैसे
अब तेरे बिन जी लेंगे हम
नज़र के सामने जिगर के पास

Music Video of Dheere Dheere Se:

More songs from Movie Aashiqui 2
सुन रहा है ना तू
मिलने है मुझसे आई
आसान नहीं यहाँ आशिक़ हो जाना
भुला देना मुझे
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
पिया आये ना
अब तुम ही हो
चाहूँ मैं या ना
हम मर जाएँगे

Learn with Hinditracks
ऋ की मात्रा वाले शब्द Ri Ki Matra Wale Shabd
आ की मात्रा वाले वाले शब्द Aa Ki Matra Wale Shabd
बिना मात्रा वाले शब्द Bina Matra Wale Shabd
दो अक्षर वाले शब्द Do Akshar Wale Shabd
52 हिंदी अक्षर Learn Hindi Letters
मुहावरे और भावार्थ Hindi Muhavare
पक्षियों के नाम Birds Name
फूलों के नाम Flowers Name
फलों के नाम Fruits Name
रंगों के नाम Colours Name
सब्ज़ियों के नाम और प्रकार Vegetables Name

Comments are closed.